रतलाम,24दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। ताल आलोट रोड पर लगी बिजली के ट्रांसफार्मर से आईल चोरी हो गया। रत्तागिरी गांव में दुकान के बाहर खड़ी बाइक वाहन चोर ले भागे।
आलोट की शिवधाम कॉलोनी रहवासी जयदीप त्रिलोकीनाथ ने आलोट थाने में चोरी की सूचना दी। फरियादी ने पुलिस को बताया कि ताल रोड पर वीआईपी कॉलोनी के सामने बिजली की डीपी लगी है। 22 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर ट्रांसफार्मर में से आईल चुराकर ले गया। चोरी गया आईल चालीस लीटर कीमती दस हजार का बताया जा रहा है। आलोट पुलिस ने जयदीप की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का अपराध कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
इसके अलावा बिलपांक थाने में भी चोरी का अपराध कायम हुआ है। रत्तागिरी के घनश्याम बालाराम चौहान की बाइक 18 दिसंबर को चोरी हो गई। फरियादी ने बिलपांक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोबाइक गांव में ही दुकान के ढालिये में खड़ी थी कि अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया। तलाश करने पर भी कहीं कोई पता नहीं चला।
दुकान खाली करने की बात पर मारपीट
रतलाम। दुकान खाली करने की बात को लेकर मारपीट के मामले में पांच लोगों के खिलाफ अपराध कायम हुआ है।
औद्योगिक थाना पुलिस ने अमित अनिल कुमार भट्ट निवासी राज टावर स्टेशनरोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल दोपहर को दुकान खाली करने की बात को लेकर युवकों ने विवाद किया। आरोप है कि चार-पांच युवक दुकान में घुसकर गालीगलौज एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।इसी मामले में दूसरे पक्ष के जवाहरनगर रहवासी मुकेश परिहार ने भी दो लोगों को खिलाफ गालीगलौज एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया।
जुआ पकड़ा
रतलाम। दीनदयाल नगर पुलिस और माणकचौक पुलिस ने तीन-तीन युवकों को पकडा। सभी ंके खिलाफ जुआ एक्ट में अपराध कायम किया गया है। पुलिस के मुताबिक दीनदयालनगर की गली में एक मकान के सामने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन युवकों को पकड़ा। माणकचौक पुलिस ने त्रिवेणी रोड से तीन युवकों को पकड़ा है। आलोट पुलिस ने भी दो युवकों को पकड़ा। ये दोनों युवक कृषि उपज मंडी में अवैध रूप से मांगपत्ती का जुआ खेल रहे थे। वहीं बड़ावदा पुलिस ने खाल के पीछे से चार युवकों को अवैध रूप से ताश खेलते पकड़ा। पुलिस ने 13 जुआ एक्ट में अपराध कायम किया है।
गाड़ी से गिरा और मौत
रतलाम। बाजना पुलिस ने युवक की मौत पर मर्ग कायम किया है। पुलिस थाना बाजना के मुताबिक मृतक कुपड़ा चरपोटा का रायचंद है। मृतक अपनी ही गाड़ी से करण नदी की पुलिया के नीचे जा गिरा जिससे आई चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। शिवगढ़ पुलिस ने भी एक महिला की मौत पर मर्ग कायम किया। जहरीली दवा पीने से महिला की मौत हुई।