रतलाम,4जनवरी(खबरबाबा.काम) । रॉयल महाविद्यालय के फार्मेसी एवं बी.एससी. लाइफ साइंस विभाग के 73 स्टूडेंट्स ने रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल का शैक्षणिक भ्रमण किया।
विद्यार्थियों ने मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब, बायोकेमिस्ट्री लेब, माइक्रोबियल कल्चर रूम, पैथोलॉजी लैब व लाइब्रेरी का भ्रमण कर तकनीकी ज्ञान हासिल किया, इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल का संपूर्ण भ्रमण किया एवं विभिन रोगो की जांच के डेमो को भी देखा। मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रफुल्ल सोनगरा ने विद्यार्थियों को सभी डिपार्टमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज के डीन सहायक श्री मोहन प्रजापति ने विद्यार्थियों को हॉस्पिटल व कॉलेज के सभी लैब के बारे में बताया।
विद्यार्थियों के साथ रॉयल कॉलेज की प्रो. चंचल जोशी , प्रो. योगिता दासवानी, प्रो. दीपिका कुमावत, प्रो. अनुपमा गौतम, प्रो.संजीत परिहार , प्रो. विजय पाठक साथ रहे। इस भ्रमण का समन्वयक कॉलेज के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने किया।