रतलाम,13फरवरी(खबरबाबा.काम)। आज बैंक आफ बड़ौदा के रतलाम क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन समारोह उत्साहमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री अजय खुराना ने कहा कि मालवा, निमाड़ और झाबुआ क्षेत्र में विकास की असीम सम्भानाए है। विकास के रथ को आर्थिक पहिये देने के लिये हमने अपना क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है। श्री खुराना ‘ ने गर्व के साथ जानकारी दी कि सार्वजनिक क्षेत्र में अब बैंक आफ बड़ौदा दूसरी सबसे बड़ी बैंक है। हमारा एनपीए 1 प्रतिशत से भी कम हो चुका है।
सम्बोधित करते हुये बैंक के निदेशक श्री अजय सिंघल ने कहा कि सोने की शुद्धता के लिये प्रसिद्ध रत्नपुरी में हम 24 कैरेट की वाली सेवायें देने के लिये इस क्षेत्र में आए है। गर्व है कि लगातार रेपो रेट के कारण बढ़ती ईएमआई को दरकिनार कर ग्राहकों ने हमारे पर विश्वास जताया है तभी हमने इस वर्ष आवास लोन में 20% ग्रोथ की है।
महाप्रबन्धक श्री गिरीश डालाकोटी ने अपने स्टाफ टीम को निर्देशित किया कि अब समयबद्ध कार्य पद्धति अपनाकर क्षेत्र के लोगों के सपने साकार करना है । इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री खुराना ने जानकारी दी कि व्यवसाय के अतिरिक्त हम सेवा क्षेत्र में भी- अग्रणी है। बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत समाज की अनूठी सेवा की जा रही है। बैंक अपनी सेवाओं के डीजीटलाइजेश को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। अतिशिघ्र बैंक की 70-80 प्रतिशत सेवायें डिजिटल फ्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जायेगी ।
अतिथियों का स्वागत शब्द पुष्पों के माध्यम के क्षेत्रप्रमुख सहायक महाप्रबन्धक श्री सुबोध इनामदार ने किया। आभार प्रदर्शन उपमहाप्रबन्धक श्री विपिन गर्ग ने किया।संचालन मुख्य प्रबन्धक श्री अम्बर जोशी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राहक, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, रेल्वे पेंशनर, बैंक रिटायरीज एवं स्टाफ तथा बैंक के डायरेक्टर सेलिंग एजेन्ट चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस उपस्थित थे। कार्यपालक निदेशक अजय खुराना का सम्मान किया गया।