रतलाम,31मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमलिया में बीती रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस मामले में एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुना के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। रात में ही आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के नामली थाना क्षेत्र के सेमलिया में बिती रात मौजूदा सरपंच मोनू चौहान और समर्थकों का दूसरे गुट से विवाद हो गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया और अलग- अलग किया, लेकिन इसके बावजूद दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले।
विवाद की जानकारी मिलते ही एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस बल सेमलिया पहुंचा और स्थिति नियंत्रित की। इसके बाद दोनों ही पक्षों के लोग थाने पहुंच गए थे।
रतलाम ग्रामीण एसडीओपी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नामली थाने में धारा 294 ,324, 506 ,147, 148 और एट्रोसिटी एक्ट में कार्रवाई की गई है। एक पक्ष के 9 नामजद लोगों और दूसरे पक्ष के 7 नामजद लोगों सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। रात में ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली गई है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार विवाद पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर होना बताया जा रहा है।