रतलाम,7अप्रैल(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 8 अप्रैल को रतलाम दौरे पर आएंगे। कल आ रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर पुलिस, प्रशासन और पार्टी (भाजपा) ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री के दौरे के पहले प्रभारी मंत्री ओपीएस भदोरिया ने नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया। यहां होने वाले कार्यक्रम को लेकर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की। इस दोरान यहां डीआईजी मनोज सिंह,कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान यहा विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेगे वहीं लाडली बहनों से सीधा संवाद भी करेंगे। इस दौरान प्रबुद्घजनों से भी सीएम की चर्चा होगी।
स्थानीय पोलोग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 1350 करोड रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री शासकीय विभागों की विकासात्मक गतिविधियों, योजनाओं, कार्यक्रमों उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।