रतलाम,7अप्रैल(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 8 अप्रैल को रतलाम शहर के दौरे पर रहेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए रतलाम पुलिस ने यातायात का डायवर्जन प्लान लागू किया है। जानिए कल किस तरह रहेगी रतलाम की यातायात व्यवस्था।
1. पलसोड़ा फंटा से बंजली एयर स्टीप की ओर आने वाले दो पहिया / चार पहिया प्रतिबंधित रहेगें।उक्त वाहन डोसी गांव, जावरा अण्डर ब्रिज, दिलबहार वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेगें ।
2. सेजावदा बॉयपास से बंजली फंटा की ओर आने वाले दो पहिया / चार पहिया प्रतिबंधित रहेगें । उक्त वाहन डोसी गांव, जावरा अण्डर ब्रिज, दिलबहार वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेगें ।
3. सागोद रोड़ से कस्तुरबा नगर, राम मंदिर की ओर आने वाले दो पहिया / चार पहिया प्रतिबंधित रहेगें ।
4. सागोद रोड़ से सखी मार्केट – 80 फिट रोड़ की से आने वाले दो पहिया / चार पहिया प्रतिबंधित रहेगें ।
5. शहर सराय से सैलाना बस स्टेण्ड से आने वाले दो पहिया / चार पहिया प्रतिबंधित रहेगें ।
6. लोकेन्द्र टॉकिज से सैलाना बस स्टेण्ड से आने वाले दो पहिया / चार पहिया प्रतिबंधित रहेगें। उक्त वाहन लोकेन्द्र टॉकिज, जेल रोड़ पर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगें।
7. लोकेन्द्र टॉकिज से दो बत्ती से आने वाले दो पहिया / चार पहिया प्रतिबंधित रहेगें ।
8. नगर निगम तिराह से छत्रीपुल से आने वाले दो पहिया / चार पहिया प्रतिबंधित रहेगें एवं उक्त वाहन हाथीखाना पर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेगें ।
9. महू बस स्टेण्ड से फव्वारा चौक आने वाले दो पहिया / चार पहिया प्रतिबंधित रहेगें ।
यहां रहेगी पार्किंग
P1 सब्जी मंडी पॉवर हाउस रोड़
P2 सिविक सेन्टर,
P3 कॉलेज ग्राउण्ड
P4 गोल्ड पार्क,
P5 गुलाब चक्कर
P6 कालिका माता परिसर
P7 रेल्वे गोडाउन प्लेट नं.-4
P8 हैलीपेड़ पॉर्किंग