रतलाम,8अप्रैल(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम आगमन पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
भाजपा नेता प्रवीण सोनी एवं मित्र मंडल द्वारा बरबढ रोड स्थित अमृत गार्डन के बाहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अमृत गार्डन के संचालक ललित दख भी उपस्थित थे।
अमृत गार्डन में भाजपा नेता प्रवीण सोनी के परिवार का विवाह समारोह भी चल रहा था। यहां दूल्हा और दुल्हन ने भी सीएम का पुष्प कुछ भेंटकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।