रतलाम,8अप्रैल(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने रतलाम पहुंचे। रतलाम हेलीपैड पर भाजपा नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारी ने सीएम का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 12:50 पर रतलाम के बंजली हेलीपैड पर उतरे।मुख्यमंत्री का स्वागत सांसद गुमान सिंह डामोर, श अनिल फिरोजिया, विधायक चैतन्य काश्यप, विधायक राजेंद्र पांडे, विधायक दिलीप मकवाना, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी मनोज सिंह, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ,जीतेंद्र गहलोत आदि ने किया। हेलीकॉप्टर से उतरकर सीएम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के पास मिलने पहुंचे।