इंदौर,29अप्रैल(खबरबाबा.काम)। नारकोटिक्स विंग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नारकोटिक्स विंग ने मणिपुर से मक्का के ट्रक में गुजरात भेजी जा रही 80 किलो से अधिक अफीम जब्त की। यह अफीम चालक ने कैबिन के अंदर छुपाकर रखी थी। पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर मालिक का पता लगा रही है, जबकि चालक से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार डीआईजी (नारकोटिक्स विंग) अमितसिंह और एसपी हेमलता अग्रवाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बारह चक्का ट्रक में अफीम की बड़ी खेप मणिपुर से गुजरात की ओर भेजी जा रही है। इस पर उन्होंने अपनी टीम के टीआई खडिय़ा, एसआई अजय शर्मा, ओमप्रकाश राठौर और अन्य लोगों को घेराबंदी में लगाया। टीम ने बेटमा के पास सर्विस रोड पर ट्रक को रोका और तलाशी ली। ट्रक में मक्का भरा था। उसको खंगालने पर कुछ नहीं मिला। ट्रक के कैबिन की तलाशी ली गई तो उसमें 80 किलो अफीम मिली, जिसकी कीमत दो करोड़ 40 लाख रुपए के लगभग है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया।
डीआईजी नारकोटिक्स अमित सिंह का कहना है कि यह खेप मणिपुर से गुजरात के लिए निकली थी। इसके चलते चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं ट्रक नंबर के आधार पर मालिक और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि मणिपुर से किसने खेप भेजी थी और गुजरात में किसको डिलीवरी देना थी। डीआईजी सिंह ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।