धार,26अप्रैल(खबरबाबा.काम)। धार जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां एक युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना धार शहर की वसंत विहार कालोनी की है।यहां दिनदहाड़े एक अज्ञात युवक ने युवती को गोली मार दी जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दी गई, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची। मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह पाटीदार, नौगांव टीआई भागचंद तवर पहुंचे। पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
पेशी देने कोर्ट जा रही थी युवती
मिली जानकारी के मुताबिक, पूजा चौहान नाम की युवती धार कोर्ट में पेशी के लिए जा रही थी। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी गई है।