रतलाम,9जून(खबरबाबा.काम)। रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन जप्त किए है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा वाहन चोरी पर लगाम लगाए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के मार्गदर्शन में चोरी गए वाहन एवं आरोपियों की तलाश की गई। 08 जून को थाना औधोगिक क्षेत्र पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिलने पर धीरज उर्फ गोलु पिता स्व. घनश्याम राठोर उम्र 19 वर्ष निवासी नयागाँव राजगढ एवं प्रथम उर्फ लड्डु पिता मुकेश चौधरी भाट उम्र 19 वर्ष निवासी ईश्वर नगर रतलाम को एक बिना नंबर की स्कूटी चलाते पकड़ा। उक्त वाहन पर नम्बर प्लेट नही होने एवं उक्त दोनों के हावभाव संदिग्ध लगने से उनसे गाड़ी के दस्तावेजो को मांगने पर कोई दस्तावेज नही बताया।जिसके चेचीस नम्बर व इंजीन नम्बर को चेक करने पर उक्त वाहन थाने के अपराध क्रमांक 66/2023 मे चोरी गई स्कूटी क्रमांक MP43EH9158 होना पाई गई। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इसी प्रकार 09 जून को पुलिस टीम को चोरी गई स्कूटी क्रमांक MP 43 MJ 3224 के शंकर उर्फ दड़ू उर्फ दड़िया पिता मंगल गरवाल 20 वर्ष निवासी भीलों की धर्मशाला बाजना बस स्टेण्ड रतलाम के पास होने की सूचना पर शंकर उर्फ दड़ू उर्फ दड़िया को स्कूटी के साथ पकड़ा तथा उससे गाड़ी के दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नही बताया। जिसके चेचीस नम्बर व इंजीन नम्बर को चेक करने पर उक्त वाहन चोरी गई हिरो प्लेजर क्रमांक MP 43 MJ 3224 होना पाई गई।आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी शंकर के पास एक ओर संदिग्ध वाहन डीलक्स क्र. MP43DY4469 भी पाया गया। जिसे जप्त कर वाहन के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है । उपरोक्त तीनो आरोपीयो से थाना औ क्षेत्र रतलाम एंव अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी गए वाहनों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपीगणो से चोरी गई स्कूटी वाहन को जप्त करने मे निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. सुरेश कुमार गोयल, उप.निरी. पंकज राजपूत, प्रआर सुरेश चौहान, गौरचंद परमार, आरक्षक दीपकसिंह, संजय चौहान, लाखनसिंह, जोय बारिया, राकेश निनामा, नब्बु डामोर, राजेश प्रजापत की सराहनीय भूमिका रही है।