रतलाम,24जुलाई(खबरबाबा.काम)। बाइक पर 2 किलो चांदी लेकर जा रहे एक व्यक्ति की बाइक रास्ते में अचानक स्लिप हो गई। इस दौरान चांदी की थैली गुम हो गई। माणक चौक पुलिस ने पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चांदी की की थेली को बरामद किया और फरियादी को सौंपा।
जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर की है, जब ईदगाह रोड निवासी सोना चांदी के व्यापार से जुड़े जयंत शर्मा अपने साथ करीब 2 किलो चांदी थेली में लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी जयंत शर्मा की मोटरसाइकिल रास्ते में स्लिप हो गई और वह गिर गए। जब तक बाइक सवार युवक संभल पाता उसकी चांदी की थैली गुम हो गई। घबराकर युवक माणकचौक थाने पहुंचा और 2 किलो चांदी गुम हो जाने की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अनुराग यादव ने घटना की पूरी जानकारी लेकर पुलिस जवानों को मौके पर भेजकर सर्चिंग कराई तो गुम हुई चांदी से भरी थैली पास स्थित एक नाली में पड़ी मिली। इसके बाद थाना प्रभारी अनुराग यादव ने युवक को उसकी खोई हुई चांदी से भरी थैली वापस लौटाई ।