रतलाम 3 अगस्त(खबरबाबा .काम)। अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत 2 अगस्त बुधवार से धोलावाड स्थित न्यू इनटेक वेल पर पुराने लगे 250 एच0पी0 के वीटी पम्प के स्थान पर 600 एच0पी0 के दो नये वीटी पम्प स्थापना का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इस कार्य की वजह से शहर में पेयजल वितरण प्रभावित हो सकता है।
नगर निगम के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पम्प स्थापना कार्य के साथ-साथ उनमें लगने वाली अन्य ऐसेसरीज जैस हेडर लाईन, स्लूस वाल्व, नान रिर्टन वाल्व आदि भी लगाई जाना है। वर्तमान में न्यू इनटेक वेल से तीन वीटी पम्प मे से 1 वीटी पम्प बन्द कर उसके स्थान पर नया वीटी पम्प लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे पटरी पार व अन्य क्षेत्रो में जिन टंकिया से सप्लाई प्रभावित रहने की संभावना है।उसकी सूचना प्रति दिवस आगामी दिनो में एलान (उद्घोषणा) के माध्यम से की जावेगी।
पेयजल सप्लाय प्रभावित होने वाली टंकियां
गंगासागर टंकी, गॉधीनगर टंकी, देवरा देवनारायण नगर टंकी, विनोबा नगर ग्लोबस टंकी, कस्तूरबा नगर टंकी, काटजू नगर टंकी, दीनदयाल नगर टंकी, शांतिनगर टंकी आदि।
पम्पो की स्थापना का कार्य शहर की पेयजल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए की जावेगी। स्थापना कार्य में लगभग 15 से 20 दिवस की समयावधि लग सकती है। उपरोक्त पम्प स्थापना के उपरांत चालू किये जाने पर शहर को अधिक मात्रा मे पानी प्राप्त हो सकेगा।