रतलाम,5अगस्त(खबरबाबा.काम)। पवित्र पुरुषोत्तम मास के अवसर पर रतलाम माहेश्वरी समाज द्वारा जय महेश कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
श्री माहेश्वरी समाज रतलाम के अध्यक्ष शैलेंद्र डागा एवं श्री रामबाग हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ बी.एल तापड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अगस्त रविवार को सुबह 9:00 बजे सिविक सेंटर स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से कावड़ यात्रा शुरू होगी। यह विभिन्न मार्गो से होती हुई अमृत सागर स्थित श्री गढ़ कैलाश मंदिर के पास श्री राम भक्त हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी। सुमधुर भजनों और बैंड बाजे के साथ निकली कावड़ यात्रा के बाद कावड़ यात्री रामबाग स्थित श्री चमत्कारी महादेव मंदिर पर सहस्त्रधारा अभिषेक करेंगे। इसके पश्चात महा प्रसादी का आयोजन होगा। कावड़ यात्रा में घुड़सवारों के साथ डीजे भी शामिल रहेगा। द्वादश ज्योर्तिलिंग की झांकी भी निकाली जाएगी।
श्री माहेश्वरी समाज रतलाम के अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, श्री राम बाग हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष बी.एल. तापड़िया,सचिव-नरेंद्र बाहेती,माधव काकानी, घनश्याम लोहिया, द्वारकादास भंसाली,राजेश गेलड़ा एवं समिति अध्यक्ष श्री डॉ.बी.एल.तापड़िया, आदित्य डागा, गोपाल राठी,आशीष मूंदडा,आशीष डागा, रितेश परवाल,पंकज गगरानी, आतिश परवाल, सीए गुंजन माहेश्वरी ,राजेश मंडोवरा, कमलनयन राठी,जय मंत्री, सुनील लाठी,विनोद तोषनीवाल, पवन गेलड़ा,आशीष काबरा आदि ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।