रतलाम,19अगस्त(खबरबाबा.काम)। पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। जिले के रिंगनोद थाने पर पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल ने अवैध रेत परिवहन और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है।
रिंगनोद थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल द्वारा क्षेत्र में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। पिछले 2 दिन में अवैध रेत परिवहन कर ले जाते हुए 3 ट्रैक्टरों को उन्होंने जप्त कर कार्रवाई की है।
अवैध शराब की भी धरपकड़
रिंगनोद थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। इधर नामली क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा में एसपी राहुल लोढा के निर्देश पर पुलिस टीम ने दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम बड़ौदा में संतोष जायसवाल घर पर दबिश दी। टीम में प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल,नामली थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे एवं अन्य अधिकारी शामिल थे। मौके से पुलिस ने 6 पेटी 20 क्वाटर देसी प्लेन शराब बरामद की है। जब्त शराब का मूल्य 19 हजार रुपए के लगभग है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।