रतलाम,26नवम्बर(खबरबाबा.काम)। जैन सोशल ग्रुप रतलाम के समस्त ग्रुप का दीप मिलन समारोह शनिवार शाम को रूद्र पैलेस पर आयोजित किया गया। आयोजन में जएएसजई मेन, ग्रेटर, सेंट्रल, रतनपुरी, यूथ, क्लासिक, मैत्री, शाइन, संस्कार, एलाइट और उमंग व संगिनी ग्रुप शामिल हुए।
रतलाम झोन कोऑर्डिनेटर जयंतीलाल डांगी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रेणिक जैन इंदौर रहे। अध्यक्षता जेएसजी मध्य प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गादिया ने की। कार्यक्रम की शुरुआत संगिनी की अध्यक्ष संगीता कांठेड़ व सदस्य द्वारा मंगलाचरण कर की गई। तत्पश्चात अतिथि के द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
स्वागत भाषण जयंतीलाल डांगी द्वारा दिया गया। अतिथि उद्बोधन में श्रेणिक जैन ने कहा कि रतलाम में समस्त ग्रुपों का यह मिलन एक अनुकरणीय पहल है,जिसे मध्य प्रदेश में पहली बार देखा गया है। यह कार्यक्रम इसी तरह चलते रहना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रीतेश गादिया ने कहा कि रतलाम झोन मेरा परिवार है और यह कार्यक्रम सामूहिक रूप से होकर जिस प्रकार से सभी ग्रुपों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति देशभक्ति, जैन धर्म ,व कई राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए बताई इसको फेडरेशन स्तर तक भेजा जाएगा। यह प्रस्तुति भारतवर्ष के नए स्वरूप को दिखाता है।
सभी ग्रुपों के अध्यक्ष विनोद मेहता, संजय खिमेसरा, पारस मंडोत, विकास चोपड़ा, वैभव रांका, दीपक चौरडिया, वैभव मेहता,रितेश मांडोत राहुल जैन, सिद्धार्थ डांगी आदि ने भी अपने भाव रखें।
कार्यक्रम में सभी ग्रुपों द्वारा अलग-अलग प्रस्तुति दी गई जिसमें देश भक्ति पर आधारित जेएसजी सेंट्रल को प्रथम पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया। द्वितीय जेएसजी ग्रेटर ,तृतीय पुरस्कार पर जेएसजी युथ व जेएसजी मेन ने बाजी मारी। शेष सभी ग्रुपों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में दीपेंद्र कोठारी, विजेंद्र गादिया, राजेंद्र सेठिया भी उपस्थित थे।कार्यक्रम में मंच पर मनचासीन अतिथियों का पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम के निर्णायक श्रीमती सुलोचना शर्मा, श्रीमती किरण छाबड़ा ने अपना निर्णय सभी के समक्ष रखा। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा लालवानी ने किया।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश रीजन के कमलेश बुपक्या, ललित काठेड, अंकित जैन, प्रफुल्ल लोढा, सौरभ नाहर, रमिला सकलेचा आदि भी उपस्थित थे। इन सभी पदाधिकारी का स्वागत सभी जे एस जी के पूर्व अध्यक्ष द्वारा किया गया। अंत में आभार जयंतीलाल डांगी द्वारा माना गया।