3 दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। 2024 लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के रूप में देखे जा रहे विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 में से 3 राज्यों में प्रचंड जीत की तरफ अग्रसर है।
2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जा रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में से आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजों का दिन है। इन 4 सूबों में से मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी एक बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ा चुकी है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस ने कमाल किया है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नतीजा छत्तीसगढ़ का रहा है, जहां न सिर्फ बीजेपी आगे दिखाई दे रही है बल्कि आराम से बहुमत की तरफ जा रही है।
मध्य प्रदेश में बीजेपी 162 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मध्य प्रदेश में भाजपा 162 सीटों पर आगे चल रही है जबकि चार विजय की घोषणा हो चुकी है। राजस्थान में कांग्रेस 97 सीटों पर आगे चल रही है। 180इस सीटों पर जीत की घोषणा हो चुकी है। कुल 115 सीटों का अनुमान है। छत्तीसगढ़ में भाजपा 53 सीटों पर आगे चल रही है।
तेलंगाना में कांग्रेस 64 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।