रतलाम 06 दिसंबर 2023/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत फसल बीमा सप्ताह 05 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक मौसम रबी 2023-24 हेतु आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा का वृहद प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिसमें जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, संबंधित विभागो के अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, बीमा कंपनी प्रतिनिधि, आदि सम्मिलित होगें। ग्राम प्रचायत, ग्राम स्तर पर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें कृषको को योजना की आधारभूत जानकारी प्रदान की जावेगी ।
फसल बीमा पाठशालाओं में अऋणी कृषकों का फसल बीमा कराने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। फसल बीमा पाठशाला सह शिविर में सीएससी के सहयोग से अऋणी कृषको का फसल बीमा किया जायेगा। रबी 2023-24 हेतु प्रचार-प्रसार गतिविधियों में अऋणी कृषको को फसल बीमा से जोड़ने हेतु वृहद प्रचार-प्रसार किया जाएगा। केम्पेन का दृष्य, श्रव्य, रेडियो, टेलीविजन, सोशल मीडिया माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उक्त केम्पेन संबंधित बीमा कंपनी, आत्मा, पंचायती राज संस्थान, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषक उत्पादक संगठन, कॉमन सर्विस सेन्टर, बैंकर्स एवं अन्य संबंधित विभागो के समन्वय से संचालित किया जावेगा।