रतलाम,19दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। रतलाम जिले की जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसपी राहुल लोढा ने प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया।
एसपी राहुल लोढा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के परिपालन में एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में जावरा आईए थाना प्रभारी ओ.पी. सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध डोडाचूरा, अफीम, एमडी और हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसपी राहुल लोढा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि हसनपालिया निवासी फजूल उर्फ अली हुसैन 38 वर्ष जीप से मादक पदार्थ लेकर रतलाम की तरफ जा रहा है। सूचना पर जावरा आईए की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जीप को रोका। पुलिस ने जीप चालक फजूल उर्फ अली हुसैन को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी ली तो उसमें 62 किलोग्राम डोडा चूरा, 2 किलो 800 ग्राम अफीम, 140 ग्राम एमडी, दो 12 बोर की लोडेड बंदूक, एक जिंदा कारतूस, 26 हजार 400 रुपए नगद बरामद किए गए।
सफेमा में होगी कार्रवाई
एसपी राहुल लोढा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में 10 के लगभग अपराध दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सफेमा के तहत भी कार्रवाई होगी। इसमें संपत्तियों को भी अटैच किया जाएगा।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में जावरा आईए थाना प्रभारी ओपी सिंह, एसआई लक्ष्मीनारायण गिरी, राकेश मेहरा, एएसआई शगीर खान, प्रधान आरक्षक कमल परमार, दिलीप शर्मा, शैलेश ठकराल, कृष्णपाल सिंह पवार, आरक्षक रविंद्र सिंह, कृष्ण पाल सिंह, अर्जुन चंदेल, रमेश पांचाल, कुलदीप जाट, महेंद्र सिंह, राधेश्याम चौहान, राधा डामर एवं सैनिक दिनेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।