रतलाम,18मार्च(खबरबाबा.काम)। ईसरथूनी स्थित चैतन्य टेक्नो स्कूल में सोमवार को बच्चों के बीच आपसी लड़ाई ने बड़ा रूप ले लिया। स्कूल में बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद बस स्टॉप पर एक बच्चे के पिता ने दूसरे बच्चों के साथ मारपीट की। मामले में स्टेशन रोड पुलिस थाना में शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है।
मारपीट की शिकायत दर्ज करने वाले पिता ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। एक 13 और एक 9 वर्ष का है। दोनों ही बेटे ईसरथूनी स्थित चैतन्य टेक्नो स्कूल में पढ़ाई करते हैं और स्कूल बस से आते-जाते हैं। पिता ने बताया कि सोमवार को उनके पास स्कूल से फोन आया कि आपके बच्चों का अन्य बच्चों से झगड़ा हो गया है। आप स्कूल आ जाओ।
पिता ने बताया कि जब वह स्कूल पहुंचा तो बच्चे स्कूल बस से जा चुके थे। वह स्कूल डीन से बात कर रहा था इसी दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया कि नगर निगम तिराहे पर निर्धारित स्कूल बस स्टॉप पर उनके बच्चों एवं उसके दोस्तों के साथ मारपीट की जा रही है। बच्चों ने बताया कि जिस बच्चे से उनका झगड़ा हुआ था उसके पिता ने बस से उतरने के बाद झगड़े के बारे में पता चलने पर बस स्टॉप पर उनके साथ मारपीट की है। मारपीट की सूचना मिलने पर बच्चों के अभिभावक स्टेशन रोड थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। स्टेशन रोड पुलिस ने इस मामले में शिकायत पर मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
स्कूल डीन भी थाने पहुंचे
मारपीट का मामला थाने पहुंचने की सूचना मिलने पर स्कूल के डीन भी थाने पहुंचे। यहां मौजूद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों की सुरक्षा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीन से सवाल जवाब भी किए।