रतलाम,13मार्च(खबरबाबा.काम)। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य से रतलाम चैम्पियन लीग आरसीएल टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नेहरु स्टेडियम रतलाम में हुआ।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता संयोजक विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज एवम जयेश राठौर ने बताया कि आयोजन का शुभारंभ के पिठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद संरक्षक राष्ट्रीय गौ सेवा संघ भारत ,पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और महापौर रहे।
स्वामी कृष्णानंदजी ने उद्बोधन में टूर्नामेंट के खिलाड़ियों , आयोजको को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरेजी के आदर्शो पर चलते हुए आज की युवा पीढ़ी खेलो में भी उनके बताए मार्ग पर चलते हुए अनुशासन से खेल में सम्मलित होंगे ।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा में कुशाभाऊ ठाकरे स्पर्धा से वर्षो से रतलाम के खिलाड़ियों को बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है। यहां से निकलकर अनेक खिलाड़ी ने रतलाम का नाम रोशन किया। प्रारंभ में सभी टीमों द्वारा राष्ट्रगान के साथ जोरदार आतिशबाजी के साथ शुभारंभ हुआ।
प्रथम मैच हाट रोड सुपर किंग्स ओर ब्लैक पैंथर के मध्य खेला गया, जिसमें ब्लैक पैंथर ने 10 ओवर में 69 का लक्ष दिया, जिसे 7 ओवर में ही हाट रोड सुपर किंग्स लक्ष हासिल कर मैच जीत लिया ।हाट रोड सुपर किंग्स के रफिक ने छक्के ओर चौके की बरसात कर आरसीएल का प्रथम अर्ध शतक लगा कर टीम को विजय बनाया।
दूसरा मैच रतलाम टाइटंस ने और किलर के मध्य खेला गया। किलर ने 103 का लक्ष्य दिया रतलाम टाइटन 75 रन पर ऑल आउट होकर रोचकमुकाबल में किलर विजेता रही । दोनो मैचों के मेन ऑफ द मैच स्व. श्रीमती श्यामा महेंद्र ओझा द्वारा 500 रुपए का नगद पुरस्कार एवम ट्रॉफी प्रदान की गई। समस्त अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।
इस अवसर पर भाजपा नेता महेंद्र कोठारी , अशोक जैन चौटाला,दिनेश पोरवाल, मनीष शर्मा, संजय शर्मा, राजेंद्र राठौर,सुरेंद्र जोशी , प्रिंस बन्ना, दीपक मईडा, डा. आशीष तिवारी, वैभव जाट, गौरव जाट, फिरोज खान, चेतन शर्मा, नीरज परमार, अभिषेक पटेल, मुकेश राठौर, संजय कोठारी आदि मौजूद रहे। स्कोरर दिग्विजय सिंह, अंपायर बाबू ओर टोनी द्वारा की गई । कामेंट्री योगेंद्र सिंह जादौन, अजय मालाकार , प्रशांत व्यास, अमित गेहलोद, पायलेट पुरोहित ने की। संचालन मनीष शर्मा ने किया।