रतलाम, 13मार्च (खबरबाबा.काम)। अपने प्रवचनों से पूरे रतलाम को 6 माह तक धर्म मय रखने वाले आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी मसा अपने श्रमण-श्रमणीवृंद के साथ 14 मार्च को फिर रतलाम आ रहे है। वे दस दिनों का प्रवास करेंगे। इस दौरान 17 और 18 मार्च को उनकी निश्रा में रतलाम से सेमलिया तीर्थ का दो दिवसीय भव्य पदयात्रा संघ निकलेगा।
पिछला चातुर्मास रतलाम में करने वाले आचार्यश्री का इस वर्ष का चातुर्मास इंदौर में होगा। गुजरात की यात्रा के बाद विहार करते हुए बुधवार को आचार्यश्री रतलाम के समीप करमदी तीर्थ पहुंच गए। 14 मार्च को प्रातः 8.30 बजे तेजानगर स्थित समीरभाई तलेरा परिवार के गृह आंगन से उनका भव्य सामैया निकलेगा, जो प्रमुख मार्गों से होकर हनुमान रूंडी पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगा।
हनुमान रूंडी में 14,15 एवं 16 मार्च को तीन दिवसीय प्रवचन उत्सव होगा, जिसमें हम कैसे बने भगवान विषय पर प्रतिदिन प्रातः 9.15 से 10.15 बजे तक विशेष प्रवचन होंगे। इसके बाद 17 और 18 मार्च को सेमलिया तीर्थ का पदयात्रा संघ आयोजित होगा।
पदयात्रा संघ के पंजीयन तेलियो की सडक स्थित जैन किराना स्टोर्स, कस्तुरबा नगर में अमित कोठारी, बाजना बस स्टैंड पर श्री खर मेडिकल स्टोर्स, उजाला पेलेस के पास नाकोडा टी ट्रेडर्स, महलवाडा में जितेन्द्र कुमार चोपडा, धानमंडी में मोहित अगरबत्ती, आदि से कराए जा सकते है। लाभार्थी मोहनबाई सौभागमलजी तलेरा परिवार रहेगा। लाभार्थी परिवार ने सकल श्रीसंघ से प्रवचन उत्सव और पदयात्रा संघ दोनो में अधिक से अधिक शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया है।