रतलाम,18मार्च(खबरबाबा.काम)। एसपी राहुल लोढा के निर्देश पर MD ड्रग्स मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने एक बार फिर भक्तन की बावड़ी- प्रताप नगर बाईपास से नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एमडी बरामद करते हुए कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चर्चित नाम भी शामिल है।
जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड के द्वारा एक बार फिर एमडी ड्रग्स के सौदागरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने 18 मार्च की मध्य रात्री में मुखबिर सुचना पर डीमार्ट बाय पास रोड होते हुवे भक्तन की बावडी वाले रोड रतलाम से आरोपी आशीष पिता सुशील सोनी निवासी चाँदनी चौक रतलाम को अवैध मादक पदार्थ एमडी 30 ग्राम किमती 1 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से उक्त एमडी किससे लाने के संबंध में पुछताछ करने पर उसके द्वारा जावरा से तीन व्यक्तियो सईद पिता फजल निवासी हकीमवाड़ा रतलाम, हनी पिता जफर निवासी नाहरपुरा रतलाम, सुनिल सुर्या पिता इंदरमल निवासी शास्त्री नगर रतलाम को देने के लिये लाना बताया गया है। जिन्हे भी गिरफ्तार किया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही जारी है।
उक्त मामले में थाना स्टेशन रोड पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी
01.आशीष पिता सुशील कुमार सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी चाँदनी चौक रतलाम
02. सईद पिता फजल हुसैन निवासी हकीमवाड़ा रतलाम
03. हनी पिता जफर शेख निवासी नाहरपुरा रतलाम
04.सुनिल सुर्या पिता इंदरमल जैन निवासी शास्त्री नगर रतलाम
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उपनिरीक्षक आनंद बागवान, उनि अमित शर्मा, प्रआर राजु अमलियार,आर. हर्षल शर्मा, आर. विशाल सेन, आर राकेश निनामा , आर. ललित वर्मा,आर संदीप कुमरे की सराहनीय भूमिका रही।