रतलाम,5मार्च(खबरबाबा.काम)। भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भगतरामजी छाबड़ा के प्रथम नगर आगमन पर सिंधी समाज की एक विशेष बैठक गुरुनानक भवन संत कंवरराम नगर में आयोजित की गई।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भारतीय सिंधू सभा युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने बताया कि मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष राजू मलकानी ने स्वागत उद्बोधन किया एवं उसके पश्चात महामंत्री जयकुमार टेकचंदानीे ने रतलाम में भारतीय सिंधु सभा की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने श्री भगतरामजी छाबड़ा के जीवन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भगत राम छाबड़ा ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा का उद्देश्य समाज को एकजुट करना एवं समाज के हित के लिए कार्य करना है।
अपने उद्बोधन में उन्होंने समाज जनों से अपील की कि हमें समाज में हर उस व्यक्ति के साथ जुड़ना है जिसे समाज की जरूरत है। सिंधी समाज रतलाम की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा श्री भगतराम जी छाबड़ा का स्वागत किया गया। श्री छाबड़ा द्वारा भारतीय सिंधु सभा की रतलाम कार्यकारिणी की बैठक को भी मार्गदर्शन दिया गया। भारतीय सिंधू रतलाम द्वारा श्री छाबड़ा को सम्मान स्वरूप मोमेंटो व श्री राम मंदिर की प्रतिकृति भी भेंट की गई। श्री छाबड़ा द्वारा भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा द्वारा आयोजित मुहजे राम रील प्रतियोगिता के सेकंड विनर श्रीमती राशि भाग्यनी व टीम को प्रशस्ति पत्र व 3100₹ नगद का ईनाम भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी , मातृशक्ति एवं युवा साथी मौजूद थे। कार्यक्रम को मंचासीन अतिथि हीरालाल करमचंदानी व मुरली अवतानी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हरीश करनानी ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन संतोष लालवानी के द्वारा किया गया।