रतलाम,13मार्च(खबरबाबा.काम)। नगर निगम में सिविक सेंटर प्लाटों की रजिस्ट्री के मामले की लड़ाई लड़ने वाले भाजपा पार्षद रत्नदीप सिंह राठौड़ (शक्ति बना) ने इस मामले में निगम की कार्यप्रणाली को लेकर आज एक और आरोप लगाया है।
दरअसल शक्ति बना ने सिविक सेंटर की रजिस्ट्री को लेकर आईटीआई में जानकारी मांगी थी, जो उन्हें अभी तक नहीं दी गई। इधर बताया जा रहा है कि आरटीआई के आवेदन पर निगम के साधारण सम्मेलन में हुए निर्णय की जानकारी सिविक सेंटर प्लाटो की रजिस्ट्री के मामले से जुड़े एक व्यक्ति को 24 घंटे में उपलब्ध करा दी गई। जबकि पार्षदों का कहना है कि अभी तक नगर निगम परिषद में पारित निर्णय के संकल्प की कापी उन्हें तक नहीं मिल पाई है।
भाजपा पार्षद रत्नदीप सिंह राठौड़ उर्फ शक्ति बना ने मीडिया को बताया कि उन्होंने निगम सम्मेलन के 8 से 10 दिन पूर्व सिविक सेंटर की रजिस्ट्री किन नियमों से, किसके आदेश से और किन लोगों को की गई है इसकी जानकारी मांगी थी, जो उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। दूसरी और निगम परिषद में सिविक सेंटर को लेकर पारित निर्णय की जानकारी एक आरटीआई के जवाब में नगर निगम द्वारा 24 घंटे के अंदर एक भूमाफिया को उपलब्ध करा दी गई। पार्षद श्री राठौर ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत नव नियुक्त प्रभारी आयुक्त को भी करेंगे।