रतलाम,17मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले के रावटी में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक महिला ने अपने दो साल के बेटे को लेकर कुएं में छलांग लगा दी। दोनों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव निकालकर पीएम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना रविवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। दोपहर में महिला के मायके वालों ने रावटी थाना पहुंचकर जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को निकलवाया।
महिला ने दुपट्टे से बच्चे को सीने से बांध रखा था। मृतका का नाम सीता (22) पति बबलू है। बच्चे का नाम चिंटू पिता बबलू 2 वर्ष है। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि थाना रावटी की सीता बाई पति बबलु गरवाल उम्र 20 साल व बेटा चिन्टु पिता बबलु गरवाल उम्र 02 वर्ष निवासी ग्राम हरथल थाना रावटी की मृत्यु सूचना पर थाना रावटी पर मर्ग कायम कर जाँच मे लिया गया है, शव को पीएम हेतु मेडिकल कालेज भेजा गया है । प्रकरण में मर्ग जाँच जारी है।