रतलाम,22मार्च(खबरबाबा.काम)। नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर बीती रात दो युवको के शव बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक कांडरवासा से बाइक पर मेवासा की ओर जा रहे थे। युवकों की मौत पर आशंका जताते हुए परिजनों ने शुक्रवार दोपहर को हाईवे पर चक्का जाम किया। पुलिस मौत के कारणो की जांच करेगी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को पुलिस जवान हाईवे पर गश्त कर रहे थे। कांडरवासा फंटे की तरफ रात करीब दो बजे गश्त कर रहे पुलिस जवानों को एक जगह डिवाइडर के पास दो युवक मृत अवस्था में पड़े दिखाई दिए। पुलिस जवानों की सूचना पर नामली थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर बाइक भी पड़ी मिली।
युवकों की पहचान 29 वर्षीय केशव पिता विष्णु गुर्जर निवासी ग्राम सेमलिया और 30 वर्षीय गजेंद्र पिता पूनमचंद्र डोडिया निवासी ग्राम अमलेटा के रूप में हुई। सूचना मिलने और उनके स्वजन भी मौके पर पहुंचे।
बताया जाता है कि दोनों युवक रात में कांडरवासा किसी काम से गये थे और वहां से बाइक पर मेवासा की तरफ जा रहे थे। मृतकों के स्वजन का कहना है कि उनका एक्सीडेंट नहीं हुआ है। उनके साथ कुछ घटना हुई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन पर मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ अतुल मित्तल व अन्य अधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे हैं।
पुलिस के अनुसार दोनों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों ने किया हाईवे पर चक्का जाम
शुक्रवार दोपहर को युवको की मौत के मामले में परिजनों ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। परिजनों ने युवकों के साथ कोई घटना होने की आशंका जताई है। जाम कर रहे परिजन और ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। इधर पुलिस के आधिकारिक सूत्र के अनुसार पुलिस मामले में मौत के कारणो की जांच कर आगामी कार्रवाई करेगी। खबर लिखे जाने तक चक्का जाम जारी था।