रतलाम, 17 मार्च(खबरबाबा.काम)। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मारपीट के वीडियो के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक दिन पूर्व कान्वेंट स्कूल तिराहे पर शराब के रुपए नहीं देने पर एक युवक के साथ बेदर्दी से मारपीट की थी। पुलिस ने फरियादी युवक की भी तलाश की और उसके बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
16 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते दिख रहे थे। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा उक्त वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पताराशि एवम शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एवम घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसके आधार पर पता चला कि फरियादी गोविन्द पिता निर्भयराम चौहान निवासी कारौदा थाना बदनावर जिला धार रात करीबन 10 बजे उसके दोस्त शम्भु एवं विजय भाभर के साथ कालिका मंदिर दर्शन करने आये थे। दर्शन करके तीनो वापस घर जा रहे थे कि गीता मंदिर रोड पर कुछ लोग जिनके नाम गोलु पिता शंकरलाल गरवाल निवासी बिरियाखेडी रतलाम, युवराज पिता नारायण डिंडोर निवासी विनोबा नगर रतलाम, गोपाल भुरिया निवासी सनावदा रतलाम, गोविंद पारगी निवासी डेलनपुर रतलाम वहां आए और चारो फरियादी गोविंद से शराब पीने के पैसे मांगने लगे, जिन्हे मना किया तो आरोपियों द्वारा गाली गलोच करते हुए मारपीट की गई।फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 327 ,294 ,323, 506, 34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
दो आरोपी गिरफ्तार
मामले में युवराज पिता नारायण सिह उम्र 19 साल निवासी विनोबा नगर और गोलु उर्फ संतोष पिता शंकरलाल उम्र 19 साल निवाली बिरीयाखेडी रतलाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि गोपाल भुरिया निवासी सनावदा रतलाम और गोविंद पारगी निवासी, डेलनपुर रतलाम एवं एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उपनिरीक्षक दिनेश कणिक, सउनि.शिवनामदेव ,प्रआर गजेन्द्र जादोन, प्र.आर. मनीष यादव, प्र.आर.लक्ष्मीनारायण, प्रआऱ विजय पंजाबी, प्रआर.जितेन्द्र जायसवाल, आऱ. राकेश निनामा आर.बबलु मईडा आर. देवीसिंह मोर्य की सराहनीय भूमिका रही ।