रतलाम,16मार्च(खबरबाबा.काम)। एसपी राहुल लोढा ने जिले के पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए चार थानों के प्रभारी में बदलाव किया है।
एसपी राहुल लोढा ने शहर के स्टेशन रोड थाना, माणक चौक थाना और दीनदयाल नगर थाना सहित शिवगढ़ थाने में नए थाना प्रभारी की पदस्थापना की है। दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दिनेश भोजक को स्टेशन रोड थाना प्रभारी बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि स्टेशन रोड थाना प्रभारी बी.आर.वर्मा का तबादला पिछले दिनों मंदसौर होने के बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया है। कार्यवाहक निरीक्षक अर्जुन सेमलिया को दीनदयाल नगर थाना प्रभारी बनाया गया है। रनजीत सिंगार को मानक चौक थाना प्रभारी बनाया गया है। प्रेमलता खत्री को शिवगढ़ थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है।