रतलाम,15मार्च(खबरबाबा.काम)। फोरलेन स्थित नामली पल्दूना फंटे पर नामली के शासकीय कन्या हाई स्कूल की छात्राओं को लेकर जा रही निजी वैन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। वैन में सवार सात छात्राएं घायल हुई है। जिन्हे मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया है। सभी छात्राओं की आज दोपहर में परीक्षा है।
शुक्रवार सुबह करीब 7:15 बजे गांव नौगावां कला से छात्राएं एक वैन में स्कूल जाने के लिए निकली थी।नामली पल्दूना फोरलेन फंटे पर जावरा की तरफ से अज्ञात ट्रक चालक क्लिनर साइट से वैन को टक्कर मारते हुए निकल गया। अचानक हुए घटनाक्रम से वैन में सवार छात्राएं घबरा गई। वैन भी क्षतिग्रस्त हुई। राहगीरों ने 108 को कॉल किया। सभी छात्राओं को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिजन रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचे। ग्रामीण एसडीएम त्रिलोचन गौड़ भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और छात्राओं का हाल जाना।
यह छात्राएं हुई घायल
वैन में सवार दीपिका (15) पिता दिनेश धाकड़, पायल (14) पिता प्रकाश धाकड़, दीपिका (14) पिता ईश्वरलाल धाकड़, अर्पिता (14) पिता कैलाश धाकड़, लक्ष्मी (14) पिता रघुनंदन शर्मा एवं राधा (14) पिता भरतदास बैरागी घायल हुई है। सभी छात्राओं को पैर व हाथ में चोट आई है। सभी छात्राएं एक गांव नौगावां कला की रहने वाली है।वैन में छात्रा राधा के दादाजी मनोहरदास (60) पिता नारायण दास बैरागी भी सवार थे। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई है। जिन्हे भर्ती किया है।
सभी छात्राएं नामली आकर पहले कोचिंग पढ़ने जाने वाली थी। इसके बाद दोपहर में 2 बजे से उनकी परीक्षा थी। सोशल साइंस का पेपर था। कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर देवेंद्रसिंह भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।