रतलाम,28मार्च(खबरबाबा.काम)। रंगपंचमी 30 मार्च को मनाई जाएगी। त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मने इसके लिए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपील जारी की है। इसमें उन्होंने असामाजिक तत्वों को सख्त हिदायत भी दी है।
एसपी लोढ़ा ने कहा है कि आगामी त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। नशे में वाहन न चलाएं। किसी भी प्रकार से माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करें। नशे में वाहन चलाने और माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग ने एक नंबर भी जारी किया है जिस पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति सामने आने पर शिकायत की जा सकती है। यह नंबर है 7049162265 जो पुलिस कंट्रोल रूम का है।