रतलाम,5मार्च(खबरबाबा.काम)। शहर में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन कुत्तों के हमले और काटने की घटनाएं सुनने में आ रही है। ताजा मामला अलकापुरी क्षेत्र का है जहां तीन श्वानों द्वारा एक बालिका पर हमला कर घायल कर दिया। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना सोमवार शाम को घटित हुई।
जानकारी अनुसार अलकापुरी जीतनगर निवासी एक बालिका अपने घर जा रही थी कि तभी क्षेत्र के तीन आवारा कुत्तों ने बालिका पर हमला कर दिया। अचानक हुए कुत्तों के हमले से बालिका घबरा गई और वह नीचे गिर पड़ी।कुत्तों ने बालिका को काटकर घायल भी कर दिया।पूरी घटना एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
क्षेत्रीय रहवासियों की माने तो पिछले एक माह में ही क्षेत्र के अंदर 6 से 7 लोगों को आवारा कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया।