रतलाम,14मार्च(खबरबाबा.काम)। जावरा शहर पुलिस ने चार युवकों को पकड़ा है। इनके पास से तीन पिस्टल और 9 जिंदा राउंड बरामद हुए हैं। युवकों से पूछताछ जारी है, पुलिस को यकीन हैं कि इनसे और भी जानकारी हाथ लग सकती है।
जावरा शहर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक पोस्ट ऑॉफीस के सामने मच्छी भवन मैदान पर है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां तीन-चार युवक दिखाई दिए। पुलिस ने चार युवकों को पकड़ा। तलाशी में इनके पास से पिस्टल बरामद हो गई। पुलिस ने नौ कारतूस सहित तीन पिस्टल जब्त की है। पकड़ाए युवकों ने अपने नाम शोएब, उदासी की बाड़ी ताल नाका जावरा, शाजेब कमलीपुरा, भूरा खाचरौद के अलावा शोएब निवासी खाचरौद का होना बताया है। पुलिस थाना जावरा शहर ने चारों युवकों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में अपराध कायम किया है।