रतलाम,17मार्च(खबरबाबा.काम)। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम चैंपियन लीग आईसीएल में रोमांचक मुकाबले जारी है। नेहरू स्टेडियम में हजारों की तादाद में दर्शक पहुंच रहे हैं।
प्रतियोगिता संयोजक यतेंद्र भारद्वाज एवम जयेश राठौर ने बताया कि इस स्पर्धा के तीसरे दिन मैच का प्रारंभ बजरंग दल के विभाग संयोजक विनोद शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,जिला संयोजक मुकेश व्यास ,पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला, पूर्व आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पार्षद वसीम शैरानी पूर्व पार्षद देव शंकर पांडेय,युवा मोर्चा जिला मंत्री राहुल जादव समिति के महेंद्र कोठारी की उपस्थिति में हुआ।
रॉयल चैलेंजर रतलाम वि. ब्लैक पैंथर के मध्य हुए मुकाबले में आरसीआर ने पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवर में 126 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लैक पैंथर 85 रनों पर सिमट गई , आरसीआर के मिकी मुगल ने 18 बालो पर धुआंधार 57 रन बनाए,जिसमे शानदार आठ छक्के शामिल रहे। ब्लैक पैंथर के सौरभ कुशवाहा ने 10 बालों पर ताबड़तोड़ 26 रन बनाएं। गेदबाजी करते हुए अभय सिंह सेंगर ने दो और में तीन विकेट लिए। मैच आरसीआर ने 33 रनों से जीत लिया ।
प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में लक्सयू लायन विरुद्ध शैरानी इलेवन के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ।जिसे लक्सयू लायन ने अंतिम ओवर में 11 रनों से जीत लिया । लक्सयू लायन ने 6 विकेट पर 10 ओवर में 85 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए शैरानी इलेवन 74 रन ही बना सकी । मोहित नाटाणी ने 26 वालों पर 50 रन चार चौके और तीन छक्के कर बनाए, लक्सयू लायन के गेंदबाज स्वप्निल सिंह ने दो ओवरों में मात्र 14 रन पर तीन विकेट झटके ।
डे नाइट के अंतिम मुकाबले में मुकाबला किलर इलेवन विरुद्ध वेलकम टाइल्स की बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए किलर इलेवन ने 10 औरों में 83 रन 6 विकेट पर बनाए जिसका पीछा करते हुए वेलकम टाइल्स ने आठ विकेट से मैच जीत लिया । वेलकम टाइल्स के पूरन व्यास ने 26 गेंदों पर 53 रन पांच छक्के और चार चौके की आतिशी पारी खेली। वेलकम टाइल्स के बॉलर नाहरू, इकरार, राहुल राजपूत और हर्षित उपाध्याय ने विकेट लिए ।
स्वर्गीय श्रीमती श्याम महेंद्र ओझा की स्मृति में मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी और नगद ₹500 का इनाम रॉयल चैलेंजर रतलाम के मिकी मुगल, लक्सयू लायन के स्वप्निल सिंग , पुरन व्यास को अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया ।
स्कोरर दिग्विजय सिंह कॉमेंटेटर योगेंद्र जादौन, उमेंद्र सिंह, मीणा जी, अंपायर विनोद यादव , टोनी पाल,प्रदीप राव, दीपक भय्यू मैइडा रहे, प्रिंस बना, विजय राठौर,असीम ओझा, प्रदीप नागोरा रहे।