रतलाम,10मार्च(खबरबाबा.काम)। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत रतलाम पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की तैयारिया शुरू हो गई है।
इसी क्रम में आज रतलाम पुलिस द्वारा एसएसटी/एफएसटी (स्टेटिक सर्विलेंस टीम/फ्लाइंग स्क्वाड टीम) दल के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नवीन पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में सम्मिलित पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा तथा राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डा. एल एस चोंगड़ एवम डा रियाज मंसूरी द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में एसएसटी/एफएसटी दल की भूमिका एवम जिम्मेदारियों के बारे में अवगत करवाया गया।