रतलाम,5मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले के आलोट कृषि उपज मंडी में दो युवक के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो युवकों के साथ मारपीट की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि जिन युवकों के साथ मारपीट हो रही है वह मंडी में अनाज चुराने के लिए आए थे और पकड़े गए।पुलिस ने अनाज चुराने वाले दो युवको में से एक को गिरफ्तार कर लिया।जबकि एक युवक भाग गया।इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों की माने तो पिटाई करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ भी मामला दर्ज हो सकता है। पिटाई करने वाले दोनों युवक कांग्रेस और भाजपा के नेता बताए जाते है। जिन युवकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है उन पर सोमवार को आलोट कृषि मंडी में सोयाबीन चुराने का आरोप है। कुछ व्यापारियों दोनों युवकों को पकड़ा। इन युवकों से करीब 70 किलो सोयाबीन बरामद की गई । पकड़े गए दोनो युवकों के साथ दो अनाज व्यापारियों ने जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना का एक वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है।जांच के बाद मारपीट करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।