रतलाम,7अप्रैल(खबरबाबा.काम)। शनिवार शाम आबकारी विभाग ने सैलाना रोड स्थित एक ढाबे से अवैध रुप से बीयर समेत देसी व अग्रेजी शराब कुल 38 लीटर शराब जब्त की। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 20500 रुपए है।
आबकारी विभाग सहायक आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि सैलाना रोड स्थित एक ढाबे पर अवैध शराब बेची जा रही है। ढाबे पर आने वालों लोगों को शराब दी जाती है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जेएमडी ढाबे से विजय सिंह पिता हाकम सिंह से 26 नग बीयर, 80 पाव प्लेन देशी एवं 40 क्वाटर अग्रेजी शराब के जब्त किए।
मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम धारा 34 (1) के तहत केस दर्ज किया। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पीसी केरवार, आबकारी वृत्त प्रभारी पुष्पराज चौहान, एसआई वंदना अग्रवाल, कांस्टेबल भगवती सोलंकी आदि शामिल रहे।