रतलाम,8अप्रैल(खबरबाबा.काम)। श्री पंचान ओसवाल बड़े साथ समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नव वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा की संध्या पर गोठ का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर समाज के परिवारजनों का मिलन समारोह, साथ ही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का बहुमान एवं सेवाभावी संस्था का भी सम्मान किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए समाज के प्रीतेश गादिया ने बताया कि यह आयोजन अंबेडकर ग्राउंड पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के लिए मिकी माउस आदि की व्यवस्थाओं के साथ-साथ सुस्वादिष्ट भोजन व प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान के साथ-साथ रतलाम के तीन दिक्षार्थी भाई बहनों का भी बहुमान किया जाएगा।
समाज के पंच मुकेश मेहता, अभय सराफ, अमृतलाल सुराणा, मुखिया सुनील लालवानी, विनोद भंडारी,प्रीतेश गादिया,श्रीपाल संचेती, शांतिलाल सुराणा, अभय सुराना, गोठ संयोजक ललित कोठारी, प्रीतेश गादिया एवं समिति सदस्य सुनील चपरोट, राजेश सियार,प्रदीप छीपानी,श्रेनिक जैन, राजेंद्र खबिया, जितेन्द्र चोपड़ा, श्रेणिक पोहावाला, विनोद कोठारी,सुभाष खिमेसरा, नरेन्द्र घीवाला, अशोक लाला, हार्दिक मेहता ,विकास छाजेड़, नरेंद्र गादिया, राजेश जैन, निलेश लुणावत, सुरेश सुराना आदि ने आव्हान किया है कि समाज जन इस गोठ के आयोजन में पधार कर समाज को अनुग्रहित करें।
सैकड़ो कार्यकर्ता इस गोठ में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं जो की लगातार दो-तीन दिन तक व्यवस्थाओं में जुटे रहते हैं।