रतलाम 06 अप्रैल (खबरबाबा.काम)। भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस आज 06 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर बनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय पैलेस रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रातः10ः00 बजे ध्वज वंदन करेगे। वे कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव मे प्रत्येक बूथ पर 370 मत बढ़ाने का संकल्प भी दिलायेगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने स्थापना दिवस पर पार्टी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। इसके तहत् प्रत्येक बूथ पर जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं नेतागण प्रवासी कार्यकर्ता के रूप मे उपस्थित होगे और पार्टी का ध्वज फहरायेगे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प की जानकारी देकर लोकसभा चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान कराने का आव्हान् भी किया जायेगा।
स्थापना दिवस पर लाभार्थी संपर्क एवं सदस्यता अभियान की गतिविधि भी होगी।सूक्ष्म,लघु, मध्यम, उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कश्यप, विधायक डॉ.राजेन्द्र पांण्डेय, मथुरालाल डामर, डॉ. चिंतामणी मालवीय, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चन्द्रवंशी सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी अपने बूथों पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम मे शामिल होगे। जिला महामंत्री निर्मल कटारिया एवं संगीता चारेल ने कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर अधिक से अधिक रहने का उपस्थित रहने का आव्हान् किया है।