
रतलाम, 14 मई (खबरबाबा.काम)। अति प्राचीन श्री गढ़ कैलाश मंदिर के गर्भगृह और सभा मंडप सौदर्यीकरण के साथ ही परिसर में हनुमान जी मंदिर का जीर्णोद्धार तथा क्षेत्र में घाट निर्माण के लिए शासन स्तर पर योजना को मंजूर करवाया जाएगा।
यह निर्णय श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति की आवश्यक बैठक में लिया गया। मंदिर परिसर पर आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष श्री सतीश भारतीय व पदाधिकारियों के पिछले कार्यकाल की सफलता को देखते हुए सर्वसम्मति से इनके कार्यकाल को 2 साल बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साथ ही समिति में आंशिक परिवर्तन कर संयोजक पद पर अशोक पोरवाल व सहसंयोजक पद पर संजय चौधरी तथा संरक्षक पद में बढ़ोतरी करते हुए कैलाश झालानी को लिया गया। समिति में सचिव दिनेश राठौड़ ,उपाध्यक्ष नरेश पाटीदार ,शैलेंद्र सोनी, संगठन मंत्री गौरव त्रिपाठी तथा प्रचार मंत्री रवि पवांर को बनाया गया। इस मोके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
बैठक मे समिति सदस्यों ने गढ़केलाश युवा मंडल का गठन करने का भी निर्णय लिया। इसके अलावा मंदिर के गर्भगृह, सभामंडप के सौंदर्यीकरण करना , परिसर में स्थित हनुमान जी मंदिर का जीर्णोद्धार, मंदिर के सामने की दिवार से लगे तालाब क्षेत्र मे घाट निर्माण कराया जाने का संकल्प लेकर इसे शासन स्तर पर योजना को स्वीकृत कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के पश्चात सहभोज का कार्यक्रम रखा गया।
बैठक में सतीश राठौड़, बलवीर सिंह राठौर, अशोक चौटाला, कैलाश झालानी , प्रदीप कटारिया, सतीश भारतीय, दिनेश राठौड़ , नरेश पाटीदार , अमृत कटारिया, नारायण देतवाल , दिनेश राठौड़ , अशोक पवार, रवि पवार, नीरज परमार, गोपाल कुमावत ,राजेश चौहान, सुरेश सांखला , ओम व्यास , ओम पुरोहित, कपिल क्षोत्रिय, हरिओम पाटीदार , राजू पोरवाल , कैलाश पटेल, संजय शर्मा, गौरव त्रिपाठी , विजय सिंह चौहान , दिनेश शर्मा, ऐश्वर्या सोमानी , पंडित सुशील उपाध्याय, मन्नालाल राठौड़, गोपाल भरकुंदिया, सर्वेश दासोत्तर, पंकज कसेरा आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी समिति प्रवक्ता सूरजमल टाक ने दी।