रतलाम,5अगस्त(खबरबाबा.काम)। रतलाम ग्रामीण एसडीएम विवेक सोनकर की कार्यप्रणाली और असमय अनुभाग के पटवारियों की बैठक लिए जाने से अनुभाग एवं जिले के पटवारियों में असंतोष और आक्रोश व्याप्त हो गया है। सोमवार को पटवारियों ने रतलाम ग्रामीण एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एडीएम आर.एस.मंडलोई को ज्ञापन सौंपा।
प्रांतीय पटवारी संघ के बैनर तले दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्रामीण एसडीएम को हटाया जाए। चेतावनी दी गई कि यदि ग्रामीण एसडीएम को नही हटाया गया तो पटवारियों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश शासन द्वारा 31 अगस्त तक राजस्व महाभियान 2.0 चलाया जा रहा है, जिसमें संसाधनों के अभाव एवं वर्षाकाल प्रचलित होने से पूरे राजस्व अमले को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण एसडीएम द्वारा बैठक शाम 6 बजे बाद बुलाई जाती है। जबकि जिले में पदस्थ 600 पटवारियों में से एक तिहाई महिला पटवारी कार्यरत है। जिन्हें पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अत्यधिक परेशानीयो का सामना करना पड़ता है।
कुछ दिवस पूर्व प्रदेश के तहसीलदारो द्वारा भी इन्ही सब व्यावहारिक समस्याओं के चलते मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था।
आज के ज्ञापन में जिला संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह राणावत, म प्र लिपिक संघ के अरुण शर्मा, पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष ध्रुवलाल निनामा, ग्रामीण तहसील अध्यक्ष दयाराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पटवारी उपस्थित रहे।