रतलाम,3अगस्त(खबरबाबा.काम)। श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल छात्र परिषद का पद व शपथ ग्रहण समारोह शास्त्री नगर स्थित स्कूल परिसर में डीएसपी (महिला सुरक्षा) अजय सारवान तथा भारतीय स्त्री संगठन जिला अध्यक्ष सविता तिवारी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
स्कुल समिति प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह भामरा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि अजय सारवान, सविता तिवारी, श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, प्राचार्य मेघा वैष्णव ने मां सरस्वती व गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया ।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष गुरनाम सिंह, उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र वाधवा, सहसचिव हरजीत सलूजा, खेल सलाहकार व प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, सदस्य धर्मेंद्र गुरुदत्ता, प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधान अध्यापिका सरला माहेश्वरी व इंचार्ज मनीषा ठक्कर आदि ने किया । विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की आराधना व शबद प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर छात्र परिषद प्रमुख सचिन शुक्ला, हर्षिता गहलोत उप प्रमुख युग तिवारी, यशवी चौधरी, खेल प्रमुख देवेश गहलोत, हाउस कप्तान ओजस्विता सोलंकी , सेबी मठारु, प्रतिभा चौहान, याशिका बारवाल उप कप्तान रितिक्षा चौहान, हर्षिता अरनवाल,पलक मेहता, सृष्टि पंवार व अनुशासन प्रमुख , सास्कृतिक प्रमुख ,छात्र परिषद खेल प्रमुख को अतिथियो ने पद की शपथ दिलवाई व छात्र परिषद के पदाधिकारी को बैज लगाए व झंडा प्रदान किया l
इस अवसर पर अजय सारवान ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई हो या खेल हो अनुशासन का पालन करना चाहिए। कोई भी कार्य हो पूरा एकाग्र होकर मन लगाकर करना चाहिए तो सफलता निश्चित मिलेगी।
सविता तिवारी ने कहा कि वर्तमान युग प्रबंधन का युग है जो भी व्यक्ति या छात्र अपने जीवन में कोई भी कार्य श्रेष्ठ प्रबंधन के माध्यम से करता है तो वह अवश्य सफल होता है। खेल हो, राजनीति हो, समाज सेवा हो,व्यापार हो या शिक्षा हो सभी में बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता होती है ।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, प्राचार्य मेघा वैष्णव ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया । सविता तिवारी ने स्कूल प्रबंधन को भारत माता का चित्र भेंट किया।
अतिथियों को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन वत्सला कथूरिया व जस्सू चादवानी ने किया।आभार प्रदर्शन शरण कौर ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।