रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई…. माणकचौक क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले बदमाश के खिलाफ रासुका लगाई , निकाला जुलूस
रतलाम, 18दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार द्वारा आपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। माणकचौक क्षेत्र में आतंक फैला रहे एक बदमाश के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है। आरोपी ने हाल ही में गाड़ी साइड में चलाने की बात पर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। आरोपी को रासुका में गिरफ्तार कर पुलिस ने आज उसका जुलूस भी निकाला।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि माणकचौक थाना अंतर्गत माली कुआं क्षेत्र मे हुई चाकूबाजी की घटना मे त्वरित कार्यवाही कर कुख्यात अपराधी भोला उर्फ मोनु पाटीदार को रा.सु.अ. के अन्तर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
ताजा मामला यह था
पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे मालीकुआ क्षेत्र में भोला उसके साथियों के साथ मोबाईल चलाते हुवे बीच सड़क पर कार चला रहा था ,जिसे साईड मे चलाने की बात को लेकर हुए विवाद मे आरोपीगण भोला पाटीदार एवं उसके साथीयो ने फरियादी एवं उसके साथीयो पर चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहूंचाई गयी थी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माणकचौक पर अपराध धारा 296, 115(2), 118(1), 109(1), 351(2),3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
बीती रात किया गिरफ्तार