रतलाम एसपी अमित कुमार की पाठशाला…. सैलाना में ली क्लास,प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों को दिए टिप्स, बोर्ड पर समझाए सवालों को हल करने के आसान तरीके
(सौरभ कोठारी)
रतलाम, 2दिसम्बर(खबरबाबा.काम)।एसपी अमित कुमार की पहल पर रतलाम पुलिस द्वारा सैलाना क्षेत्र में बच्चों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु शुरू की गई नि:शुल्क कोचिंग क्लास में आज स्वयं एसपी अमित कुमार क्लास लेने पहुंचे। उन्होंने जहां विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया, वहीं बोर्ड पर सवालों के आसान तरीके भी समझाएं।
सैलाना क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस की यह अनूठी पहल शुरू की गई है। जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं मगर आर्थिक या बाहर ना जा पाने के कारण अपनी तैयारी नहीं कर पाते हैं,उनके लिए रतलाम एसपी अमित कुमार द्वारा सैलाना क्षेत्र में नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया गया है। कोचिंग में एमपी पीएससी, पुलिस आरक्षक, सब इंस्पेक्टर, संविदा शिक्षक, पटवारी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है।