कलेक्टर के निर्देश पर सर्वानंद बाजार से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए
रतलाम 30 मार्च (खबरबाबा.काम)। सर्वानंद बाजार के खाद्य पदार्थों के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिला प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को समय-समय पर निर्देशित किया गया है कि गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों का ही विक्रय करें।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारी श्री मनोज चौहान एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल, श्रीमती प्रीति मईडा द्वारा सर्वानंद बाजार रतलाम का ओचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को सर्वानंद बाजार से कुल 7 सैंपल लिए गए जिनमें ब्रिटेनिया गोल मॉल बिस्किट, मयोरा मालकिस्ट चीज़ फ्लेवर्ड बिस्किट, प्रिया गोल्ड बटर बाइट बिस्किट, ब्रिटेनिया मस्का चस्का बिस्किट, चना दाल, दीपक सौंफ, जागेंरि आदि के नमूने लिए गए इनका परीक्षण नियमानुसार कराया जाएगा।