रतलाम: डाट की पुल क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार,आदतन अपराधी है आरोपी
रतलाम,31मार्च(खबरबाबा.काम)। 5 दिन पूर्व डाट की पुल क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी आदतन अपराधी है। प्रकरण में तीन नाबालिक सहित सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार 27 मार्च की रात को डाट की पुल क्षेत्र में अज्ञात आरोपी चाकु से हमला कर रईश पिता मुजीद ख़ान निवासी शिव नगर रतलाम की हत्या कर फरार हो गए।
घटना की गभींरता के दृष्टिगत एसपी अमित कुमार के निर्देश, एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना अद्योगिक क्षेत्र रतलाम, थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना डीडी नगर, थाना माणकचौक रतलाम, सायबर सेल, सीसीटीवी, डीएसबी, की अलग अलग टीम बनाई गई थी। टीम ने घटना के तुरंत बाद ही तीन नाबालिक सहित 04 आरोपीयो को राउंड अप कर लिया था। घटना के बाद से ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
30 मार्च को अन्य आरोपीगण देवांक उर्फ देवांश पिता राधेश्याम 18 वर्ष निवासी प्रताप नगर रतलाम,भीमसिह उर्फ नाना पिता मांगूसिह 30 वर्ष निवासी शिवनगर रतलाम तथा 31 मार्च को आरोपी तुषार पिता सुनील 20 साल निवासी प्रताप नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
आपराधीक रिकार्ड
आरोपी देवांक उर्फ गोलू के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर 07 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास के) पंजीबद्ध है।
आरोपी तुषार के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर कुल 06 (मारपीट, हत्या का प्रयास, अश्लील गाली गलोच) और थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर 01 अपराध (हत्या का प्रयास) कुल 07 अपराध पंजीबद्द है ।