रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले के पिपलोदा जनपद पंचायत के ग्राम नौलक्खा में रविवार सुबह करीब 6 बजे दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार आशँका है कि एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली महिला की धारदार हथियार से हत्या कर खुद भी पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिपलौदा थाना प्रभारी आर.सी.भाटी ने बताया कि ग्राम नौलक्खा के रहने वाली मंजू पिता गोमाजी उम्र 40 का शव घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे मिला। महीला का गला रेंता हुआ था, वहीं उससे 100 मीटर की दूरी पर एक पेड़ पर महिला के पड़ोस में रहने वाले भंवर लाल उर्फ भंवर पिता बगदीराम नायक उम्र 45 का शव फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों के हुई चर्चा और प्रारंभिक जांच में जो समने आया उससे आशंका है कि भवंरलाल ने पहले मंजू की धारदार हथियार से हत्या की और बाद में स्वंय फंासी लगा ली। पुलिस के अनुसार जिस समय घटना हुई तब मंजू घर से अकेले शौच के लिए जंगल की तरफ जा रही थी। पुलिस के अनुसार भंवरलाल ने धारिए से गला रेतकर महिला की हत्या कर दी। इसके बाद उसने स्वयं भी पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार भवंरलाला का शव जिस पेड पर लटका था उसके पास ही चप्पल और धारिया भी पड़ा हुआ था। धारिए पर खुन भी लगा हुआ मिला। जब कुछ देर बाद उस सड़क से ग्रामीण निकले तो दोनों के शव देखकर स्तब्द्ध रह गए। जानकारी मिलने पर टी आई आरसी भाटी, बल सहित मौके पर पहुंचे और दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पंहुचाया। बाद में एसडीओपी डी आर माले, एफएस एल अधिकारी अतुल मित्तल भी पहुंचे।
दोनों रह रहे थे पति पत्नी से दूर
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ग्रामीणों से जो जानकारी मिली है उसमें भंवर अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। वहीं मंजू भी अपने पति से दूर मायके में रह रही थी। नायक और मंजू में संभवत: प्रेम प्रसंग था। दोनों साथ में गुजरात में मजदूरी करने के लिए जाते थे। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। मर्ग कायम कर कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Trending
- रतलाम : रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव किसी भी धार्मिक या राष्ट्रीय पर्व पर ना हो,समाजसेवी प्रीतेश गादिया ने की मांग
- रतलाम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा , दो युवक गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में खटकेदार चाकू और तलवारे बरामद
- रतलाम एसपी अमित कुमार ने 9 माह में तोड़ी ड्रग्स माफिया की कमर…करीब 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त,नशे के कारोबार से जुड़े 275 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
- रूस में सुनामी की ऊंची लहरें, जापान में न्यूक्लियर प्लांट खाली… 8.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही
- रतलाम पुलिस की कार्रवाई, 8 लेन हाइवे से 07 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय ने एक बार फिर विधानसभा का संचालन किया
- रतलाम: छात्रावास में अव्यवस्थाओं से परेशान छात्रों का पैदल मार्च,सैलाना से 12 किलोमीटर पैदल चलकर छात्र पहुंचे डेलनपुर…बच्चों के पैदल रतलाम आने की खबर सुनकर रास्ते में उनसे मिलने पहुंचे कलेक्टर राजेश बाथम
- रतलाम: त्यौहार पर दूध के दामों में फिर आएगा उबाल, दूध उत्पादकों ने की बैठक, राखी से दाम 5 रुपए बढ़ाने का निर्णय… नए अध्यक्ष का भी हुआ चुनाव