रतलाम 28 नवम्बर(खबरबाबा.काम) । निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने नगर के विभिन्न वार्डो का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी को चेक कर बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटने व कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये।
निगम आयुक्त श्री भट्ट ने सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 17 का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वार्ड दरोगा अनिल-सुखराम कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटने व कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री भट्ट ने झोन प्रभारी व वार्ड दरोगाओं को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी प्रातः व दोपहर में नियत समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होवें व उपस्थिति दर्ज कराने के बाद सौंपे गये कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करें।