रतलाम,26दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। कर सलाहकार परिषद की वार्षिक साधारण सभा रविवार को सागोदिया जैन तीर्थ पर संपन्न हुई। वर्ष 2023 की कार्यकारिणी का गठन हुआ।
इस बार पूर्व उपाध्यक्ष की असहमति व्यक्त करने पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों का चुनाव हुआ। सर्वसहमति से सीए काईद कांग्सावाला को अध्यक्ष एवं राजेश खाबिया को उपाध्यक्ष चुना गया। सीए शगुन बड़जात्या को सचिव, सीए अर्पित शर्मा को सह सचिव एवं अनिल जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया। सीए मोहित श्रीमाल को अंकेक्षक मनोनीत किया गया।
साधारण सभा की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष अंचल मूणत ने की। सभा में वरिष्ठ सदस्य केदार अग्रवाल, माधव काकानी, इंदरमल जैन, एसएल चपलोत, गोपाल काकानी, संदीप मूणत, राकेश भटेवरा, विजय सोमानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। अंत में आभार सचिव सीए शगुन बड़जात्या ने माना।