रतलाम, 29 दिसंबर (खबरबाबा.काम)। कायाकल्प योजना के तहत अब शहर की मुख्य सड़कों की दशा बदलने का काम होगा। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में नगरीय निकायों से प्रस्ताव भी बुलवाएं गए हैं। इसे लेकर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
इसमें महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, इंजीनियर जी.के. जायसवाल, सहायक इंजीनियर अनवर कुरैशी उपस्थित रहे।
सड़कों के कायाकल्प के तहत शहर की मुख्य नई सड़कों का निर्माण कराए जाने के साथ ही सड़कों के चौड़ीकरण और उनकी मरम्मत का कार्य होगा। इसके संबंध में शासन की ओर से 15 जनवरी तक नगरीय निकाय से प्रस्ताव बुलाए गए हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए शहर में किन प्रमुख सड़कों का कायाकल्प किया जाए, उस सम्बंध में प्राथमिक रूप से चर्चा की गई।
विधायक श्री काश्यप ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत नगरीय क्षेत्र के नागरिकों को सुलभ आवागमन के लिए अच्छी, मजबूत एवं आरामदेह सड़क उपलब्ध कराई जाना है। सड़कों के गुणवत्तापूर्ण नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य को अभियान के रूप में योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने के उद्देश्य से “कायाकल्प अभियान” प्रारंभ किया गया है। इसमें डामरीकृत सड़कों के नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण के साथ ही सीमेन्ट कांक्रीट की सड़कों का मजबूतीकरण और पुनः निर्माण के कार्य किए जाएंगे।